उत्तराखंड में भी कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन की की एंट्री हो गई है। यहां कांवली रोड की रहने वाली एक 23 वर्षीय युवती में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। युवती कुछ दिन पहले ही स्कॉटलैंड से लौटी थी। दिल्ली के इंदिरागांधी एयरपोर्ट पर युवती का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था लेकिन तब उसमें कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन तीन दिन बाद जब उसका दोबारा से देहरादून में टेस्ट कराया गया तो उसमें कोरोना की पुष्टि हुई इसके बाद जीनोम सिक्वेसिंग के लिए उसका सैंपल आईडीएसपी लैब दिल्ली भेजा गया था अब उसकी ओमिक्रॉन रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा ने युवती में ओमिक्रॉन वेरियट पाए जाने की पुष्टि की है। फिलहाल युवती को आइसोलेशन में रखा गया है। उसके माता पिता के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।
स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि कांवली रोड निवासी 23 वर्षीय वुयती अठ दिसंबर को स्कॉटलैंड से भारत लौटी थी। दिल्ली में उसे लेने के लिए उसके माता पिता पहुंचे थे। तब इंदिरा गंधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर युवती का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया था जिसमें वह निगेटिव पाई गई थी।
इसके बाद अपने माता पिता के साथ युवती देहरादून आ गई। देहरादून में सीएमओ कार्यालय के निर्देश पर युवती ने 11 दिसंबर को एसआरएल लैब के प्रतिनिधि को घर पर बुलाकर अपना सैंपल जांच के लिए दिया। जिसकी रिपोर्ट 12 दिसंबर को प्राप्त हुुई और उसमें युवती कोरोना संक्रमित पाई गई।
इसके बाद एसआरएल लैब को उसके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए आईडीएसपपी यूनिट दिल्ली को भेजने के निर्देश दिए गए। जिसकी रिपोर्ट भी प्राप्त हो गई है। इस रिपोर्ट में युवती को ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है।
उन्होंने बताया की युवती के माता पिता के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। युवती फिलहाल स्वस्थ्य है और उसे आइसोलेशन में रखा गया है। युवती की मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से निगरानी की जा रही है।