logo

गुलदार से चार साल के मासूम को बनाया निवाला,लोगो में दहशत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में श्रीनगर में गुलदार ने एक चार साल के बच्चे को अपना निवाला बना लिया। बच्चे का शव घर से कुछ दूर झाड़ियों से बरामद हुआ। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

बता दे की श्रीनगर के रहने वाले सलामुद्दीन का छोटा बेटा अयान अंसारी चार साल कल रात करीब नौ बजे घर के आंगन में खेल रहा था। बच्चे के परिजन भी वहां मौजूद थे। वही अचानक गुलदार अयान पर झपट पड़ा। परिजन कुछ समझ पाते गुलदार अयान को उठाकर ले गया। परिजन और अन्य लोग उसके पीछे दौड़े लेकिन तब तक गुलदार अयान जंगल की तरफ जा चुका था। घर से करीब 20 मीटर दूर अयान का खून से लथपथ शव मिला।

यह भी पढ़ें 👉  टपकती छत के नीचे पढ़ने को मजबूर छात्र,एनएसयूआई ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दस साल पहले बने भवन को संचालित करने की मांग की

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ने घटना की जानकारी ली। वही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। अयान के पिता सलामुद्दीन वेल्डिंग का काम करते हैं। घर में उनकी पत्नी,छह साल की बड़ी बेटी और चार साल का बेटा अयान रहते थे।

Share on whatsapp