आग ने लिया विकराल रूप, आग लगने के कारणों का अभी तक नही चला पता
विकासनगर के त्यूनी पुल के पास एक घर में आग लगी है। आग इतनी भीषण है कि घर में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। घर में तीन बच्चों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की टीम मौक पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है, लेकिन त्यूणी फायर ब्रिगेड का पानी खत्म होने के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। अब फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी को बुलाया गया है।
त्यूणी थाना प्रभारी ने बताया कि फायर सर्विस को आराकोट से भी मंगवाया गया है। आग काफी विकराल रूप ले चुकी है। हालांकि अभीतक घर में आग लगने का कारणों को बता नहीं चल पाया है। प्राथमिक तौर पर जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक आग लगने का कारण सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है. हालांकि अभी कोई भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है लेकिन थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने बताया कि, लगातार आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। घर में 3 बच्चे होने की अफवाह फैलाई गई है अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। फायर ब्रिगेड की आराकोट से भी गाड़ी मंगवाई गई है ताकि आग पर काबू पाया जा सके और स्थिति साफ हो सके।
जानकारी के मुताबिक त्यूणी पुल के पास सूरत राम जोशी का घर है। सूरत राम जोशी शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। आज शाम को करीब पांच बजे उनके घर में आचनक लोगों की आग लपटें उठती हुई दिखाई दी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।