logo

सल्ट में जातीय भेदभाव का मामला सामने आया,एससी जाती के दूल्हे को घोड़े से उतारा।

खबर शेयर करें -

सल्ट में एक जातीय भेदभाव का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही कुछ उच्च जाति के लोगों ने अनुसूचित जाति के दूल्हे को बारात के दौरान घोड़े से उतारने और जान से मारने की धमकी दी है। दूल्हे के पिता ने इस मामले की शिकायत अल्मोड़ा डीएम, एससी-एसटी आयोग, राज्यपाल से लेकर पीएम से भी की है। अल्मोड़ा के सल्ट तहसील के ग्राम थला तड़ियाल निवासी दर्शन लाल का कहना है कि उनके पुत्र विक्रम कुमार का विगत 2 मई को विवाह था। उनका आरोप है कि बारात प्रस्थान के वक्त मजबाखली तोक के सवर्ण जाति की कुछ महिलाओं और कुछ पुरुषों द्वारा दूल्हे को अनुसूचित जाति का होने के कारण घोड़े से जबरन उतारा गया। बारात रोके जाने की कोशिश भी की गई। यही नहीं उनका आरोप है कि उनके द्वारा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर यह धमकी दी गयी कि अगर बारात नहीं रोकी गयी तो, सभी बारातियों को कफल्टा कांड की तरह जान से मार दिया जाएगा। आरोप है कि बारात रोकने के वक्त वहां मौजूद अधिकांश महिलाओं द्वारा यह कहा गया कि अभी उनकी किस्मत अच्छी है, क्योंकि उनके अधिकांश पुरुष वर्ग अभी घर पर नही हैं। अन्यथा अंजाम बुरा होता। दर्शन लाल ने इस मामले में सल्ट एसडीएम, अल्मोड़ा डीएम, एससी-एसटी आयोग, उत्तराखंड के राज्यपाल से लेकर प्रधानमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वही मामले में सल्ट तहसील के नायब तहसीलदार दीवान गिरि गोस्वामी का कहना है कि उनके संज्ञान में ऐसा मामला आने के बाद उन्होंने तुरंत कानूनगो और पटवारी को मौके पर जांच के लिए भेज दिया है। वह खुद भी मौके पर जाकर जांच करेंगे। अगर कोई भी दोषी होगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp