logo

साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में वापस करायी 79,392 रू0 की धनराशि।

logo
खबर शेयर करें -

पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद बागेश्वर द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर क्राइम/ऑनलाईन धोखाधड़ी के अपराधों की रोकथाम व उनमें त्वरित कार्यवाही हेतु साईबर सैल एवं समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में गठित साइबर क्राइम सैल द्वारा साइबर अपराध के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, जिस क्रम मे दिनांक 15.07.2022 आवेदक कपिल सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम डोबा कत्यूर जनपद बागेश्वर द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया कि को एक अज्ञात मोबाईल नम्बर द्वारा मेरे मोबाईल नम्बर पर कॉल कर अपने आप को Delivery Agent बताते हुए मुझे एक लिंक भेजकर मुझसे एक एप (एनीडेस्क) डाउनलोड करवाया गया जिसके कुछ समय बाद मुझे ज्ञात हुआ कि मेरे खाते से रुपये 79,392/- रुपये आहरित कर लिए गये । जिस सम्बन्ध साइबर सेल बागेश्वर द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही /प्रकरण के संबंध में तकनीकी जानकारी ज्ञात कर कोतवाली बागेश्वर में मु0 FIR No. 68/2022 धारा 420 IPC पंजीकृत करवाया गया । मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर सैल/ कोतवाली पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही कर वादी के पूर्ण धनराशि वादी के खाते में वापस लौटाए गए हैं। वादी द्वारा धनराशि वापस लौटाने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृति के विकास में सहायक होते हैं मेले- आयुक्त

पुलिस टीम का विवरण

1- निरीक्षक जगदीश ढकरियाल प्रभारी कोतवाली बागेश्वर।
2- निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह प्रभारी साइबर क्राइम सैल।
3- उ0नि0 कुंदन रौतेला।
4- आरक्षी चंदन कोहली।
5- आरक्षी इमरान खान।
6- आरक्षी मनोज देवड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी मेले का हुआ भव्य शुभारंभ,मंडलायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नोटः-
साइबर ठगों से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान :-

1:👉 किसी के भी कहने पर अपने कंप्यूटर या फोन में AnyDesk डाउनलोड न करें।

2: 👉किसी भी अनजान व्यक्ति को AnyDesk के जरिए अपने कंप्यूटर, फोन या डिवाइस का एक्सेस न दें।

3: 👉फोन कॉल पर कोई भी पर्सनल या अकाउंट से जुड़ी जानकारी न दें।

  1. 👉याद रखें, कोई बैंक कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे कभी भी आपका बैंक अकाउंट यूजरनेम या पासवर्ड नहीं मांगेगा।
यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ी नशे की खेप,चार आरोपी किए गिरफ्तार

5.👉अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखें। पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें।

7: 👉सुनिश्चित करें कि आपका यूजरनेम या पासवर्ड चोरी करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है।

9: 👉अपने बैंक अकाउंट और ईमेल आईडी के पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें।

10:👉 किसी भी लिंक या यूआरएल पर जाने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें। कई बार बैंक जैसी दिखने वाली वेबसाइट/लिंक फर्जी होती है।
सावधान/ सुरक्षित रहें।

साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल टोल फ्री न0- 1930 पर शिकायत दर्ज करें।📞📱

Leave a Comment

Share on whatsapp