देहरादून 79 साल की वृद्धा ने अपनी वसीयत राहुल गाँधी के नाम की है। आपको ये जानकर कर बिलकुल विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन जी हाँ ये बिलकुल सच है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की नेहरू कॉलोनी डालनवाला की रहने वाली पुष्पा मुंजियाल ने अपनी वसीयत कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गाँधी के नाम की है जिसमे 50 लाख की एफडी और 10 तोला सोना भी शामिल है।
देहरादून की नेहरू कॉलोनी डालनवाला की रहने वाली पुष्पा मुंजियाल ने अपनी वसीयत राहुल गांधी के नाम कर दी है. इसको लेकर महिला ने देहरादून कोर्ट में वसीयतनामा भी पेश किया है. पुष्पा का कहना है कि वह राहुल गांधी के विचारों से अत्यंत प्रभावित हैं. उनके परिवार ने देश की आजादी से लेकर आज तक हमेशा आगे बढ़कर अपनी सर्वोच्च कुर्बानी दी है। लेकिन यह पहली बार नहीं है कि पुष्पा मुजियाल ने इस तरह का दान दिया है इससे पहले भी 2011 में वृद्धा पुष्पा ने देहरादून के सरकारी अस्पताल दून अस्पताल को 25 लाख रुपए गरीबों की इलाज और दवाइयों के साथ दून हॉस्पिटल में मशीनों के रखरखाव के लिए दिया था लेकिन जिसको केयरटेकर बनाया गया था उसको दून हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से कहां खर्च किया गया है पैसे को और उसके इंटरेस्ट को कहां खर्च किया जा रहा है उसके बारे में जानकारी नहीं दी जिसके बाद वृद्धा पुष्पा ने अपने वसीयतनामा में राहुल गांधी के नाम की है
पुष्पा मुंजियाल आंखों से नहीं देख सकती लेकिन उनके विचार काफी बड़े हैं पुष्पा प्रेम धाम नामक वृद्ध आश्रम में रहती है क्योंकि पुष्पा आंखों से नहीं देख सकते इसलिए पुष्पा अपने परिवार अपने रिश्तेदारों पर बोझ नहीं बनना चाहती थी इसलिए वह वृद्धा आश्रम में रह रही है सबसे बड़ी बात पुष्पा स्कूल टीचर थी और अपने रिटायरमेंट के 2 साल पहले ही वीआरएस ले लिया था लेकिन 1998 में एक घटना में उनकी आंखें चली गई जिसके बाद पुष्पा कुछ समय तक अपनी बहनों के साथ रही लेकिन उसके बाद पुष्पा को लगा कि वह अपने रिश्तेदारों पर बोझ बन रही है इसलिए पुष्पा ने देहरादून के डालनवाला में प्रेम धाम वृद्ध आश्रम में रहने लग गई
वहीं पुष्पा का कहना है कि वह राहुल गांधी के विचारों से अत्यंत प्रभावित हैं. गांधी परिवार ने देश की आजादी से लेकर आज तक हमेशा आगे बढ़कर अपनी सर्वोच्च कुर्बानी दी है. उन्होंने कहा कि इस देश की एकता और अखंडता के लिए गांधी परिवार ने अपने प्राणों की आहुति दी है. पुष्पा ने न्यायालय में अपनी संपत्ति का पूर्ण विवरण देते हुए राहुल गांधी के नाम वसीयतनामा प्रस्तुत कर न्यायालय से अनुरोध किया है कि मेरे बाद मेरी पूरी संपत्ति का मालिकाना हक राहुल गांधी को सौंपा जाए.बताया जा रहा है कि 79 साल की वृद्धा पुष्पा मुंजियाल के पास संपत्ति में 50 लाख की एफडी और 10 तोला सोना भी शामिल है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रभावित पुष्पा ने उनको अपनी इस संपत्ति का वारिस बनाया है.
कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि महिला ने अपनी सारी एफडी, सोना जो उन्होंने बैंक लॉकर में रखा हुआ था. उन्होंने बैंक का लॉकर नंबर और अकाउंट नंबर वसीयतनामे में लिखा है. उन्होंने यह भी कहा है कि इसके बाद भी जो संपत्ति होगी, वो राहुल गांधी के नाम होगी. यह वसीयतनामा महिला ने कोर्ट से रजिस्टर्ड कराकर प्रीतम सिंह को सौंपा है.






