उत्तराखंड में 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 285 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 1309 मरीज डिस्चार्ज हुए। वहीं 07 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई।
जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो
देहरादून जिले से 86 , हरिद्वार से 22, नैनीताल जिले से 18, उधमसिंह नगर से 21, पौडी से 09, टिहरी से 13, चंपावत से 08, पिथौरागढ़ से 11, अल्मोड़ा 19, बागेश्वर से 06, चमोली से 50, रुद्रप्रयाग से 05, उत्तरकाशी से 06 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1 जनवरी 2022 से अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 88681 मरीजों में से 80695 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
3114 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। 242 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 5217 है। वहीं रिकवरी रेट 90.70 प्रतिशत पहुंच गया है।