NH94 चंबा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर 01 बेलेरो कार कोटी गाड़ के समीप खाई में गिरी.बोलेरो मे सवार 6 लोगों की मोके पर ही मृत्यु हो गयी हैं। रेस्क्यू जारी अभियान जारी। गाड़ी उत्तरकाशी से चम्बा की ओर आते वक्त हुई दुर्घटनाग्रस्त,खाई में गिरते वक्त गाड़ी में लगी आग
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कोटी गाड़ के पास पश्चिम बंगाल के यात्रियों की एक गाड़ी 50 मीटर गहरी खाई में गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने से हुई उनकी मौत। तहसीलदार किशन सिंह महंत का कहना है कि अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उनके परिचितों से संपर्क किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक हादसा आज दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ। गंगोत्री राजमार्ग पर कंडी सौड़ तहसील के पास कोटी गाड (बरसाती नाला) में बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। खाई में गिरते ही वाहन में आग लग गई। जिससे वाहन सवार छः लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन में 6 लोग ही सवार थे। उक्त गाड़ी में सिलेंडर रखे थे सिलेंडर ब्लास्ट होने से घटना हुई है।
मृतक
आशीष पुत्र प्रेम दास, उम्र-35 वर्ष, निवासी-ग्राम मुखवा पोस्ट हर्षिल, जिला उत्तरकाशी (चालक).प्रदीप दास पुत्र गणेश दास निवासी- 47 श्याम रोड नेथाई 24 परगना वेस्ट बंगाल, उम्र 47 वर्ष.मदन मोहन भूनिया पुत्र हरिपद भूनिया निवासी- 19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता, उम्र 61 वर्ष.झुमुर भूनिया पत्नी मदन मोहन भूमिया निवासी- 19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता, उम्र 59 वर्ष.नीलेश भुनिया पुत्र मदन मोहन भुनिया निवासी- 19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता, उम्र 23 वर्ष.देवमाल्या देव नाथ पुत्र स्वर्गीय नीमाई चंद्र देवनाथ निवासी- बेडकपुर वेस्ट बंगाल, उम्र 43 वर्ष.
शोक जताते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया है। सीएम ने लिखा कि, ‘NH94 चंबा-धरासू सड़क मार्ग पर वाहन दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 6 लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन को तेजी से राहत और बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया गया है. ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें’.