देवरिया जिले में श्रीरामपुर थाना क्षेत्र स्थित चकरवा उर्फ बंकुल गांव एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। लालकुआं के बिंदुखत्ता से कार पर सवार होकर गांव जा रहे परिवार के छह सदस्यों की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई।
हादसा बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर बजाज चीनी मिल गेट के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर से हुई है। लालकुआं के दो किलोमीटर स्थित बर्मा कॉलोनी निवासी सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत सोनू साह अपनी डिजायर गाड़ी से उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव जा रहे थे कि रास्ते में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सोनू शाह सहित उनकी धर्मपत्नी, एक 21 वर्षीय भाई व एक 12 वर्षीय बहन और उनका 4 वर्षीय पुत्र एवं 6 वर्षीय पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।