logo

4600 ग्रेड पे मांग को लेकर सड़कों पर उतरे पुलिसकर्मियों के परिजनों

खबर शेयर करें -

खबर उत्तराखंड लाइव

देहरादून- उत्तराखंड में पुलिस ग्रेड पे मामले पर पुलिसकर्मियों के परिजन लगातार आंदोलनरत हैं। आज 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर परिजनों ने गांधी पार्क पर पहुंचकर अधिकारियों और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस कर्मियों के परिजन पिछले लंबे समय से सरकार से ग्रेड पे दिए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन की ओर से कोई ठोस पहल ना होने के चलते अब आंदोलन तेज होता हुआ दिखाई दे रहा है। उधर कर्मचारी महासंघ ने भी पुलिसकर्मियों के परिजनों को अपना समर्थन दे दिया है। पुलिसकर्मियों के परिजनों का सीधे तौर पर कहना है कि सरकार इस मामले पर हीलाहवाली करने का काम कर रही है,,, जिससे आक्रोशित हो कर पुलिसकर्मियों के परिजन सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp