logo

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के घर तोड़फोड़ व आगजनी मामले में 4 गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल)

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के मुक्तेश्वकर स्थित आवास पर आगजनी और फायरिंग करने वाले चार अभियुक्त को नैनीताल पुलिस ने मय असलहे के गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस अब बचे हुए आरोपियों की तलाश करने में जुटी है।

बीती 15 नवंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के मुक्तेश्वर स्थित आवास में कुछ अराजक तत्वों ने आगजनी, पथराव और फायरिंग की थी और वहां से फरार हो गए थे। सलमान खुर्शीद के इस घटना को ट्वीट करने के बाद शियासी संग्राम छिड़ गया था । कोतवाली भवाली में आई.पी.सी.की धारा 147, 148, 452, 436, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने चारों तरफ तीन टीमों का जाल बिछाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। तीन दिनों के बाद आज मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वालों में से चार लोग अपने बचाव के लिए हल्द्वानी की ओर भागने की फिराक में खड़े मिले। मुख्य आरोपी के साथ कुल चार लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हो गई । पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल किया गया अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया है । पुलिस अब घटना में शामिल अन्य उपद्रवियों की तलाश कर रही है । पकड़े गए चारों आरोपियों में से एक के कब्जे से अवैध पिस्टल (32 बोर) मय मैगजीन बरामद हुई। ये चारों नथुवाखान, भवाली और मुक्तेश्वर के सूपी के रहने वाले हैं। आरोपियों पर पूर्व के मुकदमों के साथ 25 आर्म्स एक्ट भी लगाया गया है ।

Leave a Comment

Share on whatsapp