जिले की 362 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रविवार को रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार व पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने पार्टियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 14 पार्टियां शनिवार को रवाना हो गई थी। जो देर शाम पहुंच गए हैं।
इससे पूर्व सामान्य प्रेक्षक कृष्णकांत पाठक ने डिग्री कॉलेज पहुँचकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
बागेश्वर के दो विधानसभा सीटों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए बागेश्वर के डिग्री कॉलेज में प्रशासन ने इंतजाम किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूरे निर्वाचन प्रक्रिया में टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए ईवीएम मशीन की मॉनिटनिंग के लिए मतदान कार्मिको, पीठासीन अधिकारियों के वाहनों में जीपीएस व्हीकल्स सिस्टम लगया गया हैं, जिससे उनके संचरण की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है, वहीं पीडीएमएस मतदान दिवस के दिन समस्त पीठासीन अधिकारियों को पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत प्रत्येक दो घंटे की सूचना मांगी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि जहां संचार व्यवस्था नहीं है, वहां पर सूचनाओं के प्रेषण हेतु दूरस्थ मतदान पार्टियों को सेटेलाईट फोन व वायरलेस सेट उपलब्ध कराए गए हैं, साथ ही मतदान पार्टियों व सैक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों की जीपीएस ट्रेकिंग भी की जा रही है। पोलिंग पार्टियों को कोविड के प्रभावी रोकथाम सर्तकता हेतु कोविड किट यथा मॉस्क, पीपीई किट, ग्लब्स, सैनेटाईज इत्यादि भी दिए गए हैं।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, परियोजना निदेशक संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, रिटर्निंग आफिसर बागेश्वर हरगिरि, कपकोट पारितोष वर्मा आदि मौजूद रहे।






