आप की सीएम धामी को चुनौती, अपने कार्यकाल के 5 काम गिनाएं सीएम,आप खुली बहस को तैयार –
भूपेश उपाध्याय कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड
5 सालों के काम का नहीं है बीजेपी के पास लेखाजोखा,मुख्यमंत्री बदलने से भ्रष्टाचार तक सीमित रही बीजेपी,अब जनता को बरगलाने की तैयारी
भूपेश उपाध्याय कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड
31 अक्टूबर को सभी विधानसभाओं में आप करेगी विधायकों का घेराव,पूछेगी 5 किए गए कामों को गिनवाओ
भूपेश उपाध्याय कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड
आज आदमी पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने बागेश्वर अपने आवास में एक प्रेसवार्ता करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, विधानसभा चुनाव में अब 100 दिन से भी कम का वक्त बचा है और अब भाजपा सरकार को जनता के मुद्दों की याद आ रही है। मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि ,उनकी सरकार के मंत्री , विधायक और कार्यकर्ता ट्रिपल फाइव के फार्मूले पर काम करते हुए जनता के पास जाकर पांच-पांच काम गिनाएं। 2014 से 2021 के बीच 5 क्षेत्र में किए काम,5 राज्य सरकार के काम और 5 केंद्र सरकार के किए कामों को कार्यकर्ताओं को जनता तक पहुंचाने के लिए कहा । आप के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने कहा, आम आदमी पार्टी का यह मानना है कि, हर सरकार का दायित्व होता है की अपने कार्यकाल में जनता की सेवा करें, उनसे किये गए वादों को पूरा करें
क्योंकि प्रदेश के विकास के लिए काम की राजनीति बेहद जरुरी है। लेकिन इस सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में सिवाय मुख्यमंत्री बदलने के कोई काम नहीं किया ऐसे में ये कौन से काम लेकर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने इसे सीधे जनता को बरगलाने की बीजेपी की चाल बताया।
उन्होंने कहा कि, आप पार्टी ने जब प्रदेश में चुनाव लडने का एलान किया था ,तो आप ने भाजपा सरकार को पांच काम गिनाने की चुनौती दी थी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को तीन-तीन बार चुनौती दी थी, जिसके बाद तत्कालीन कैबिनेट मंत्री और वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनकी चुनौती स्वीकार करने की बात की, लेकिन जब बहस का वक्त आया तो मदन कौशिक भाग खडे हुए। क्योंकि उनके पास उपलब्धि गिनाने के लिए कुछ भी नहीं था।
आम आदमी पार्टी अब मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी चुनौती देती है कि, मुख्यमंत्री ने अगर 5 काम किए हैं ,तो वो खुली बहस करने के लिए सामने आएं और अपनी पांच उपलब्धियां बताएं। और हम यह उम्मीद करते हैं कि मदन कौशिक की तरह मुख्यमंत्री इस चुनौती से नहीं भागेंगे। उन्हेंने आगे कहा कि, भाजपा के पास इन पांच सालों के काम का कोई जवाब नहीं है। जो काम इन पांच सालो में हुए वो सिर्फ , तीन-तीन मुख्यमंत्री बदलना, कोरोना काल में पूरी सरकार का फेल होना, प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो जाना, बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड करने के साथ साथ कोरी घोषणाएं करना और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना।
आम आदमी पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने कहा,आप पार्टी ये सवाल पूछना चाहती है कि, जब बीजेपी के पास इतना प्रचंड बहुमत था तो आखिर चार साल में तीन-तीन मुख्यमंत्री क्यों बनाने पड़े।
आखिर क्यों कोरोना काल में जब जनता को सरकार की सबसे ज्यादा मदद की जरुरत थी, तो पूरी कैबिनेट अपने घरों में कैद थी। आखिर क्यों कोरोना काल में बीजेपी का डंबल इंजन फेल हो गया। क्यों केंद्र सरकार ने उत्तराखंड राज्य की भरपूर मदद नहीं की । ऐसे कई सवाल हैं जो आज भी जनता के मन में है और जिनका जवाब आज भी जनता सरकार से मांग रही है।
विधायक निधी खर्च करने में फिसड्डी साबित हुए मंत्री,विधायक और मुख्यमंत्री
आप पार्टी के सवाल
पांच काम गिनाने का प्रपंच करने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी क्या बता सकते हैं ,कि खुद उन्होंने और उनकी पार्टी के बाकी विधायकों ने आज तक अपनी पूरी विधायक निधि खर्च क्यों नहीं की ? क्या विधायक निधि का पैसा ,उन्होंने बतौर कमीशन अपने चुनावी मैनेजमेंट के लिए बचा कर रखा है ?
पांच काम गिनाने की बात करने वाले मुख्यमंत्री क्या बता सकते हैं कि, भाजपा ने चुनाव से पहले 50 हजार सरकारी पदों को भरने का वादा किया था, वो क्यों पूरा नहीं हुआ ?
क्या भाजपा सरकार बता सकती है कि उत्तराखंड के अस्पतालों में आज भी एक्सरे और अल्ट्रासाउंड जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया क्यों नहीं है ?
सरकार ने नए अस्पताल, ट्रामा सेंटर और मेडिकल कॉलेज खोलने के वादे किए लेकिन सरकार ने पहले से बने सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट हाथों में सौंप दिया।
क्या भाजपा सरकार बता सकती है कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए, नए पर्यटक स्थल विकसित करने के लिए, स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कहते रहे लेकिन इन पांच साल में इस दिशा में कोई काम क्यों नहीं हुआ ?
31 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में आप कार्यकर्ता करेंगे विधायकों के आवास का घेराव
उन्होंने आगे कहा कि, इस कार्यकाल में सभी विधायकों का कार्यकाल पूरी तरह निराशाजनक रहा है । आम आदमी पार्टी 31 अक्टूबर को सभी विधायकों का घेराव करते हए उनके द्वारा किए गए 5 काम पूछेगी। प्रदेश की सभी 70 विधानसभाअें में यह घेराव कार्य्रकम किया जाएगा।
इस बार उत्तराखंड का आम आदमी अपने हर विधायक और मंत्री से काम का हिसाब मांगेगा और काम पर ही वोट देगा । उन्होंने कहा,बीते 21 सालों से उत्तराखंड में भांगरेश का राज चल रहा है,लकिन अब आप के रुप में प्रदेश का नया विकल्प मिल चुका है। मुख्यमंत्री धामी ट्रिपल फाइव का जो दिखावा कर रहे हैं उससे जनता अच्छी तरह वाकिफ है और जनता भाजपा सरकार के नकारेपन को अच्छे से समझ चुकी है और 2022 में सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।