logo

अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेता के पुत्र सहित 3 लोग गिरफ्तार- डीजीपी ने किया खुलासा

खबर शेयर करें -

गंगा भोगपुर तल्ला से लापता 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में पुलिस ने हरिद्वार के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जाधारी मंत्री विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अंकिता भंडारी पिछले 3 दिनों से लापता थी और सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए कैंपेन चल रहा था। आप को बता दें कि यमकेश्वर विधानसभा के कौड़िया गॉव में स्थित वनन्तरा रिसोर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट युवती अंकिता भंडारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदगी का मामला सामने आया था। युवती के पिता ने रिसोर्ट के मालिक व मैनेजर के खिलाफ मुकदमा लिखवाया था बताया जा रहा है कि युवती गायब होने से पूर्व रिसोर्ट मालिक व मैनेजर के साथ ऋषिकेश घूमने गई थी ।

यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गंगा भोगपुर कौड़िया गॉव में स्थित वनन्तरा रिसोर्ट के मालिक द्वारा राजस्व पुलिस में रिसेप्शनिस्ट युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई जबकि मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती के पिता द्वारा भी किसी बड़ी अनहोनी की आशंका के चलते और रिसॉर्ट मालिक की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्या व मैनेजर सौरभ भास्कर के खिलाफ भी शिकायत दी गई थी।


गंगा भोगपुर स्थित वनन्तरा रिसार्ट के संचालक पुलकित कुमार निवासी गंगा भोगपुर तल्ला ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी थी। जिसके अनुसार रिसार्ट में ग्राम श्रीकोट पट्टी नांदलस्यूं पौड़ी गढ़वाल निवासी अंकिता भंडारी (19 वर्ष) पुत्री वीरेंद्र सिंह भंडारी रिसेप्शनिस्ट के रूप में कुछ माह से काम कर रही थी। अंकिता को रिसार्ट में रहने के लिए अलग से कमरा दिया गया था। कुछ समय से अंकिता मानसिक तनाव में थी। उसके मन को बहलाने के लिए पुलकित और सौरभ उसे 18 सितंबर को दुपहिया वाहन पर ऋषिकेश की और ले गए थे। जहां से देर सायं को सभी रिसार्ट में लौट आए थे। इसके बाद वह अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। 19 सितंबर की सुबह से युवती अपने कमरे में नहीं पाई गई, जिसके बाद उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन वह नही मिली, जिससे किसी आशंका के चलते उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट राजस्व पुलिस में दी गई थी।


वही बुधवार को युवती के पिता व अन्य परिजन गंगा भोगपुर पहुंचे। उन्होंने रिसार्ट में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की तो सभी के अलग अलग बयान सामने आए। जिस पर युवती के पिता ने संदेह जताते हुए राजस्व उप निरीक्षक को शिकायत दी। जिसमें रिसोर्ट मालिक और कर्मचारियों की भूमिका पर संदेह जताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।


बताते चलें कि रिसोर्ट का सीसीटीवी कैमरा बंद था। रिसार्ट में पहले के सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, मगर इनकी वायरिंग उखड़ी हुई थाी। पूछताछ में बताया गया कि सीसीटीवी सिस्टम अंडर मेंटीनेंस है। हालांकि यह सीसीटीवी सिस्टम कब से खराब है, यह बात कोई नहीं बता पाया। इस वजह से भी परिजनों को पूरा मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा था।


युवती के परिजनों को रिसार्ट मालिक ने नहीं बल्कि युवती के एक मित्र ने लापता होने की जानकारी दी थी। यह युवक वर्तमान जम्मू में काम करता है। जिससे युवती अंकिता की अक्सर मोबाइल पर बात होती रहती थी। 18 सितंबर की सायं से जब अंकिता का मोबाइल स्विच आफ आ रहा था संपर्क नहीं हो पा रहा था तो उसने अंकिता के पिता को मोबाइल स्विच आफ होने और रिसार्ट से लापता होने की जानकारी दी। जबकि रिसार्ट कर्मचारी द्वारा 19 सितंबर की सायं को अंकिता के पिता को फोन कर जानकारी देने की बात कही जा रही थी। यह सभी बातें भी लोगों के गले नहीं उतर रही थीं।


भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य का नाम आने के बाद पुलिस पर भारी दबाव बनाया जा रहा था। पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए शुक्रवार को पुलकित आर्य, रिसोर्ट के मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार घटना के दिन तीनों अंकिता भंडारी के साथ ऋषिकेश में घूमने के बाद उनके बीच विवाद हो गया जिसमें पुलकित आर्य व अन्य साथियों ने अंकिता भंडारी को पहाड़ी से गंगा में धक्का दे दिया।

अंकिता भंडारी हत्या मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने रिजॉर्ट तोड़फोड़ करते हुए आग लगाने की कोशिश करी मगर मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने ग्रामीणों को रोक दिया। साथ ग्रामीणों ने पुलकित आर्य को कोर्ट ले जा रही पुलिस की गाड़ी को रोककर उसमें तोड़फोड़ की, इसके साथ ही आरोपियों की जमकर भी पिटाई की गई।

बीजेपी नेता के पुत्र पुलकित आर्य को भी गिरफ्तार किया है। पुलिकत आर्य विनोद आर्य का बेटा है। विनोद आर्य बीजेपी में बड़े नेता है और अभी वह ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। इसके साथ ही यूपी के सह प्रभारी हैं। विनोद आर्य के दूसरे बेटे अंकित आर्य को भी राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त है। अंकित आर्य को तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य पिछड़ा आयोग में उपाध्यक्ष का पद दिया गया था।

वनंत्रा रिजॉर्ट का मालिका पुलकित आर्य लॉकडाउन में भी विवादों में आया था। जब उत्तर प्रदेश के विवादित नेता अमरमणि त्रिपाठी के साथ उत्तरकाशी में प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच गया था।

Leave a Comment

Share on whatsapp