बागेश्वर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट।
जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव में 51.30 करोड़ के 27 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 के अन्तर्गत गुरुवार को दीप प्लेस बागेश्वर में जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव आयोजित हुआ। जिला प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बागेश्वर में निवेशकों के द्वारा 51.30 करोड़ से अधिक का एमओयू किया गया जो जनपद के विकासात्मक कार्यों के अलावा स्वरोजगार के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जनपद में 50 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव में 27 इकाई स्वामियों के साथ पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण, खनन क्षेत्र, हास्पिटल, हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर,पंचकर्म, होम स्टे आदि क्षेत्रों में 51.30 करोड़ के एमओयू हस्ताक्षर हुए है। जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की आवेदन प्रक्रिया में सरलीकरण और सुरक्षा के साथ-साथ अनुकूल वातावरण मुहैया कराया जा रहा है। ताकि स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सके। कैबिनेट मंत्री ने कहा सरकार ने सोलर, टूरिज्म, उद्यान,कृषि को लेकर नई नीति बनाई है। जिससे निश्चित तौर पर आने वाले समय में उत्तराखंड में निवेश बढ़ेंगे औऱ स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि बागेश्वर आज कीवी उत्पादन का हब बन गया है। हमें खुशी है कि युवा शहर से गांव आकर कीवी का उत्पादन कर रिवर्स पलायन किया है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी टूरिज्म,तीर्थाटन,आदि अनछुए क्षेत्रो को स्वरोजगार से जोड़ने की आवश्यकता है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पहाड़ से पलायन को रोकने के लिए उद्योगों की स्थापना कर स्वरोजगार के साधन सुलभ कराने एवं सड़क और रेल से जोड़ना है ताकि स्थानीय लोगों को स्थानीय स्तर पर ही स्वरोजगार मिल सके। इस हेतु निवेशकों के साथ मिलकर उत्तराखंड को सशक्त राज्य बनाने एवं आगे बढ़ाने का काम करेंगे। ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिल सके। कॉन्क्लेव के दौरान उद्यमियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। तथा उद्योग स्थापना को लेकर निवेशकों ने सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की सराहना भी की। जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव में जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव,दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास, सुरेश गडिया, ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू, जिलाध्यक्षा भाजपा इंद्र सिंह फस्र्वाण,पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, महाप्रबंधक उद्योग चंद्र मोहन समेत नरेंद्र खेतवाल, थ्रीश कपूर व अन्य उद्यमी मौजूद थे।