यमुनोत्री बस हादसे में मरने वालों की संख्या 26 पहुंच गई है। हादसा उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास हुआ था। जिसमें मध्यप्रदेश के तीर्थयात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात देहरादून पहुंचे और उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
बता दे कि कल 5 जून को मध्यप्रदेश के यात्रियों की एक बस संख्या UK 041541 यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में 30 यात्री सवार थे। खाई में गिरते ही बस के दो हिस्से हो गए। बस यात्रियों को लेकर हरिद्वार से चली थी और यमुनोत्री जा रही थी। तभी डामटा के पास अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में उत्तराखंड के भी दो लोग भी शामिल हैं। जो चालक और परिचालक बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, क्यूआरटी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायलों को देहरादून लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी देहरादून पहुंचे उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। घायलों से मुलाकात के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। सभी शव निकाले जा चुके हैं हम परिवारजनों के साथ संपर्क में हैं। उनकी इच्छानुसार शवों को ससम्मान वाया रोड और जरूरत हुई तो हवाई मार्ग से ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रशासन की टीम का त्वरित कार्रवाई के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की टीम अभी रात में भी वहां हैं। पन्ना के भाई-बहनों से कहना चाहता हूं कि दूसरी बस के लोग सुरक्षित हैं, उन्हें लेकर प्रातः देहरादून रवाना होंगे। साथ ही कहा कि घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी और सीएम शिवराज सिंह चौहान आज घटनास्थल डामटा जाएंगे।हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुग्रह राशि की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।