logo

स्वास्थ विभाग में एनएचएम के तहत 26 कर्मचारियो को मिली तैनाती

खबर शेयर करें -

एनएचएम में रिक्त पड़े पदों के सापेक्ष 26 कर्मचारियों की तैनाती हो गई है। नियुक्ति पाने वालों में पूर्व में कोविड काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर चुके कर्मचारी भी शामिल हैं। सीएमओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

स्वास्थ विभाग में आयोजित कार्यक्रम में कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने ऑनलाइन माध्यम से देहरादून से शिरकत की। उन्होंने नियुक्ति ले रहे कर्मचारियों से पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करने के कहा। प्रभारी सीएमओ डॉ. हरीश पोखरिया ने सभी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने बताया कि एलटी के 16 पदों के सापेक्ष आठ, काउंसलर के तीन, डाटा इंट्री ऑपरेटर के दो, एएनएम, एलएमओ और फार्मासिस्ट के एक-एक, स्टाफ नर्स के 11 रिक्त पदों के सापेक्ष 10 कर्मचारियों को नियुक्ति दी गई है।

Leave a Comment

Share on whatsapp