logo

रोजगार की तलाश मे गुजरात गए 22 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत

खबर शेयर करें -

रोजगार की तलाश में गुजराज गए खर्ककानातोली गांव के युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घर लौटने के दौरान वह गोधरा स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गया। इकलौते पुत्र की मौत से परिजन सदमे में डूब गए हैं। पूरा गांव घटना के बाद से शोकाकुल है।

मिली जानकारी के अनुसार खर्ककानातोली के खर्कू तोक निवासी पवन सिंह राठौर (22) पुत्र बलवंत सिंह राठौर करीब 22 ‌दिन पहले रोजगार की तलाश में गुजरात गया था। इससे पूर्व वह जम्मू में कोल्ड स्टोरेज में कार्य करता था। गांव के कई लोग गुजरात में नौकरी करते थे। जिनके सहारे वह भी गुजरात चला गया। आज सुबह वह गुजरात से घर को लौट रहा था। सुबह चार बले के करीब गोधरा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह पटरी के नीचे आ गया। रेलवे पुलिस ने ग्राम प्रहरी नरेंद्र सिंह कोरंगा को फोन पर हादसे की सूचना दी। प्रहरी ने युवक के परिजनों को घटना के बारे में बताया। इकलौते पुत्र की मौत का समाचार सुनते ही बुजुर्ग पिता और माता गांवली देवी सदमे में डूब गए।

ग्राम प्रहरी नरेंद्र सिंह ने बताया कि युवक जम्मू से सीधे गुजरात गया था। वह गांव के युवाओं के साथ घर को लौट रहा था। हादसे के ‌बाद परिजनों की सहमति से युवक के पार्थिव शरीर का गोधरा में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है। हादसे के बाद परिजनों को लोग सांत्वना दे रहे हैं। 

Leave a Comment

Share on whatsapp