बॉक्सिंग कोच सुंदर गड़िया को भारतीय टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
बागेश्वर कपकोट के तोली निवासी बॉक्सिंंग कोच सुंदर सिंह गढि़या को भारतीय टीम में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें बोस्नियां में चार से 10 सितंबर तक होने वाली अंतराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का कोच बनाया है। कोच गढि़या 2017 से भारतीय महिला बाॅक्सिंग टीम के साथ जुड़े हैं। जूनियर महिला बॉक्सिंग टीम के साथ कोचिंग की शुरूआत करने के बाद वह सीनियर टीम से जुड़े। वर्तमान में वह ओलंपिक खेल … Read more