logo

आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट के बिचला दानपुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत हो गई।
बिचला दानपुर के गोगिना गांव के पशुपालकों ने अपनी बकरियों को चुगान के लिए लमतरा बुग्याल में छोड़ा था। मंगलवार की रात को आकाशीय बिजली गिरने से 10 पशुपालकों के 121 बकरियों की मौत हो गई। हादसे में पशुपालक दुर्गा सिंह की 20, भूपाल सिंह की 8, लक्ष्मण सिंह की 5, केसर सिंह की 2, हरमल सिंह की 1, नरेंद्र की 2, हरसिंह की 30 , पान सिंह की 30, सुनील की 16, बीर राम की 7 बकरियां मर गई।
इधर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके चंद्र ने बताया कि देवी आपदा के चलते बकरियों की मौत हुई है सभी पशुपालकों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

Share on whatsapp