logo

10 दिवसीय उद्यमिता विकास आधारित प्रशिक्षण का हुआ समापन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का 10 दिवसीय उद्यमिता विकास आधारित प्रशिक्षण का हुआ समापन। समूहों की 30 महिलाओं को गाय के गोबर और मिट्टी से धूप और अगरबत्ती बनाना सीखाया गया है। वह प्रशिक्षित होने के बाद अपना काम प्रारंभ कर सकेंगे।

नगर पालिका सभागार पर आयोजित समापन कार्यक्रम में दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं को उद्यमिता विकास के मायने सीखाए गए। आरसेटी निदेशक दिनेश कुमार ने कहा कि महिलाओं की आर्थिकी मजबूत हो रही है। उन्होंने अटल पेंशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, मुद्रा ऋण आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। अधिशासी अधिकारी हयात सिंह परिहार ने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त कर रही है। यह प्रशिक्षण उन्हें नई ऊर्जा और सीख देगा। वह आर्थिक रूप से मजबूत होंगी। स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वरोजगार बढ़ा सकेंगी। सीटी मिशन मैनेजर उमिला बिष्ट ने बताया कि सामाजिक उत्प्रेरणा एवं संस्थागत विकास घटक के तहत स्वयं सहायता समूहों की 30 महिलाओं को धूप, अगरबत्ती, मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया हैं। वह गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण लेकर अच्छे उत्पाद तैयार कर रही। जिसकी विपणन की सुविधा भी मिलेगी। बाजार से उन्हें अच्छी आय प्राप्त होगी। इस दौरान फैकल्टी चंद्र भानु सिंह भाकुनी आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp