logo

बागेश्वर में रेस्टोरेंट में लगी आग से लाखो का हुआ नुकसान

खबर शेयर करें -

पगना गांव में रेस्टारेंट में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने के बाद फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची,फायर टीम के पहुचने स पहले ही दुकानदार और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर पाया काबू। आग लगने से दुकानदार को करीब एक लाख का नुकसान होने का अंदेशा है। जानकारी के अनुसार पगना गांव निवासी हेम नैनवाल के रेस्टारेंट में कल शाम करीब पांच बजे आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सामान जलने लगा। दुकानदार ने आग बुझाने की कोशिश की। दुकान में आग लगी देखकर आसपास के लोग भी आकर आग बुझाने में जुट गए। इस बीच ग्रामीणों ने दमकल विभाग को भी फोन पर आग लगने की सूचना दी। अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम गांव की ओर रवाना हुई। जब तक टीम मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने आग बुझा दी थी। हालांकि आग बुझने तक दुकान में रखा अधिकांश सामान जल गया था। उन्होंने बताया कि आग से दुकानदार को 1 लाख के करीब का नुकसान हुआ है।

Leave a Comment

Share on whatsapp