प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जांठा गांव के लिए एक करोड़, 70 लाख रुपये की लागत से सड़क बनेगी। जल्द लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास, जिपं अध्यक्ष बंसती देव व भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट से निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस राशि मार्ग पर डामरीकरण का कार्य भी होगा। विधायक दास ने कहा कि उनकी विधानसभा के हर गांव तक सड़क पहुंच गई है। अब तोकों को जोड़ने को जोड़ने का काम शुरू होगा। सरकार सड़क, बिजली तथा पानी हर घर तक पहुंचाने का काम कर रही है। सड़क मार्ग निर्माण का शुभारंभ होने पर लोगों ने खुशी जताई है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के अभाव में लोग मीलों पैदल चलने को मजबूर थे। सबसे अधिक परेशानी मरीजों को सड़क तक लाने में होती है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रवि करायत, जिला पंचायत सदस्य चंदन रावत समेत पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।