कल सड़क हादसे मे 5 बंगाली पर्यटकों की मौत हो गयी थी वही 7 पर्यटक घायल हो गए थे। वही उनमें से 2 पर्यटकों की गम्भीर हालत को देखते हुवे उनको जिला प्रशासन ने एयर एंबुलेंस के माध्यम से सुसीला तिवारी हलद्वानी के किये रेफर कर दिया है।
बागेश्वर ज़िले के कपकोट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम करौली के स्थान बैटॉप तोक के समीप फरसाली शामा मोटर मार्ग में टंपो ट्रेवलर वाहन आपस में टकराने से एक टंपो ट्रेवल 30 मीटर खाई में गिरने से उसमें सवार 05 बंगाली पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 07 व्यक्ति घायल हो गए थे ज़िले की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि सड़क दुर्घटना में घायल हुये 02 व्यक्तियों की हालत गम्भीर है जिनको उचित उपचार हेतु हायर सेंटर भेजने की आश्यकता है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नागरिक उड्डयन विभाग उत्तराखण्ड से एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया तथा नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा
बागेश्वर डिग्री कॉलेज हैलीपैड पर एयर एम्बुलेंस भेजा गया गंभीर घायल बंगाली पर्यटक दम्पति को जिला चिकित्सालय बागेश्वर से उचित उपचार हेतु हायर सेंटर सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी जिला नैनिताल को एयर एम्बुलेंस के द्वारा एयर लिफ़्ट किया गया।