logo

सिलाई सेंटर का संचालक सिलाई की आड़ में युवतियों के साथ अश्लील हरकत करता था,कोतवाली पहुचा मामला

खबर शेयर करें -

खबर उत्तराखंड लाइव

सिविल लाइन रुड़की के कोतवाली क्षेत्र के मछली मोहल्ले के एक सिलाई सेंटर पर सिलाई सिखने के लिए आने वाली युवतियों ने सेंटर के संचालक मुख्त्यार खान पर अश्लील हरकते करने का आरोप लगाया है इतना ही नहीं एक युवती ने आरोप लगाया है की मुख्त्यार खान के द्वारा 4 अक्टूबर को उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया गया है। पीड़ित युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की है, बता दे की रूडकी के मछली मोहल्ले में मातृछाया नाम का एक सिलाई सेंटर है इस सिलाई सेंटर पर क्षेत्र की काफी युवतियां सिलाई सिखने के लिए आती है।

दो युवतियों ने आरोप लगाया है कि सिलाई सेंटर का संचालक मुख्त्यार खान उनके साथ अश्लील हरकते करता है और अश्लील बाते भी करता रहता है आरोप है की मुख्त्यार खान सिर्फ उनके साथ ही ऐसा नहीं करता बल्कि सेंटर में आई सभी युवतियों के साथ वो ऐसा ही करता है, आरोप है की मुख्त्यार डिप्लोमा देने के नाम पर ब्लैकमेल करते हुए संबंध बनाने की बात करता है एक महिला ने आरोप लगाया है की मुख्त्यार खान के द्वारा उनकी बेटी के साथ अभी अश्लील हरकते की गई है।

Leave a Comment

Share on whatsapp