logo

सात परिवारों के विस्थापन के लिए 29 लाख 75 हजार की धनराशि स्वीकृत

खबर शेयर करें -

खबर उत्तराखंड लाइव डेस्क

कपकोट के बदियाकोट गांव के आपदा प्रभावित सात परिवारों को विस्थापित करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। इसके लिए सरकार ने 29 लाख 75 हजार रुपये की धनराषि स्वीकृत की है। विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने बताया कि प्रत्येक परिवार को भवन निर्माण के लिए चार लाख रूपये तथा गोशाला निर्माण के लिए 15 हजार रूपये प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस धनराशि से भरत सिंह पुत्र शेर सिंह, देवकी देवी पत्नी केशर सिंह, प्रताप सिंह पुत्र मदन सिंह, रूप सिंह पुत्र मोहन सिंह, पुष्कर सिंह पुत्र. केशर सिंह, खिलाफ सिंह पुत्र खीम सिंह व दलीप सिंह पुत्र रूप सिंह को लाभ प्रदान किया जाएगा।

Share on whatsapp