रुड़की में एक महिला की कुछ फैक्ट्री कर्मियों ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर रहे थे। जब महिला ने विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ अभद्रता की। बदनामी के डर से परेशान होकर वह गंगनहर में कूदकर आत्महत्या करने गई थी, लेकिन स्थानीय और पुलिस ने उसे पहले ही रोक लिया।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में कुछ फैक्ट्री कर्मियों ने एक महिला की अश्लील वीडियो और फोटो बना ली और उसे वायरल करने की बात कहने लगे। जब महिला को इसका पता लगा तो वह आत्महत्या करने के लिए गंगनहर पहुंच गई।जहां किसी अनहोनी होने से पहले ही लोगों ने उसे बचा लिया।
बता दें कि पीड़िता ने गणेशपुर पुल से नहर में छलांग लगाने का प्रयास किया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया. शोर-शराबा होने पर कई लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और वक्त रहते महिला को गंगनहर में कूदने से रोक लिया गया। मामले की जानकारी महिला के परिजनों को दी गई।
वहीं, महिला ने बताया कि वह गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में कर्मचारी ह। हाल ही में पता चला कि उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को फैक्ट्री कर्मियों के मोबाइल में वायरल किया जा रहा है।जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ अभद्रता की गई। बदनामी के डर से परेशान होकर वह गंगनहर में कूदकर आत्महत्या करने गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अभी मामले में कुछ स्पष्ट नहीं है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।