लाभांश, ढुलान भाड़े का भुगतान और निश्चित मानदेय देेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने राधाकृष्ण मंदिर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिला पूर्ति अधिकारी का घेराव भी किया। गल्ला विक्रेताओं ने मांग पूरी नहीं होने पर 11 अक्तूबर को होने वाले अन्न महोत्सव के पूर्ण बहिष्कार की चेतावनी दी है।
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने 15 सितंबर से कार्य बहिष्कार शुरु किया था। जिसके बाद जिले की विभिन्न तहसीलों में बैठक की गई। जिसके बाद गल्ला विक्रेताओं का शिष्टमंडल देहरादून जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। हालांकि इसके बावूजद गल्ला विक्रेताओं की मांग पूरी नहीं हुई। सोमवार को गल्ला विक्रेताओं ने राधाकृष्ण मंदिर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और आंदोलन के आगे की रणनीति पर चर्चा की। गल्ला विक्रेताओं ने डीएसओ से मिलकर जल्द मांग पूरी करने को कहा। जिला पूर्ति अधिकारी ने उन्हें सभी मांगें माने जाने का आश्वासन दिया, लेकिन गल्ला विक्रेता अपनी मांगों पर अडिग हैं। सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के जिला सचिव अशोक बिष्ट ने कहा कि जब तक गल्ला विक्रेताओं की मांग नहीं सुनी जाती, हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गणेश सिंह रावत, हेम कांडपाल, दीवान असवाल, नंदन सिंह, पुष्कर सिंह बिष्ट, नवीन चंद्र आदि मौजूद रहे।