logo

शिप मे चल रही ड्रग्स पार्टी मे NCB का छापा,शाहरुख के बेटे से पूछताछ

खबर शेयर करें -

मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी में बीती रात नारकोटिक्स कंट्रोल ऑफ ब्यूरो ने छापा मारा।इस दौरान एनीसीबी के हाथ दस लोग लगे, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से पूछताछ चल रही है।पिछले आठ घंटे से भी ज्यादा समय से क्रूज पर कार्रवाई जारी है।

मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी में बीती रात नारकोटिक्स कंट्रोल ऑफ ब्यूरो ने छापा मारा। इस दौरान एनीसीबी के हाथ दस लोग लगे, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से पूछताछ चल रही है। पिछले आठ घंटे से भी ज्यादा समय से क्रूज पर कार्रवाई जारी है। एनसीबी ने हिरासत में लिए गए लोगों का खुलासा नहीं किया है। गिरफ्त में लिए सभी लोगों को मुंबई लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृति के विकास में सहायक होते हैं मेले- आयुक्त

वहीं, इस संगीन मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम आने से मामला गहरा गया है। एनसीबी क्रूज पर ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन से पूछताछ कर रही है। आर्यन खान समेत हिरासत में लिए गए सभी दस लोगों का फोन जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले में राजनीतिक पंडाल की अनुमति नहीं देना आंदोलनकारियों का अपमान : भगवत सिंह डसीला

वहीं, एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के मुताबिक, आर्यन खान पर अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और ना इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में दिल्ली की तीन लड़कियों से भी पूछताछ की जा रही हैं यह तीनों लड़कियां बड़े व्यापारियों की मानी जा रही हैं। वहीं, दिल्ली हेडक्वार्टर से पूरे मामले की निगरानी की जा रही है। एनसीबी का कहना है कि इस मामले में जिस किसी की भी भूमिका होगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp