logo

शराबी ससुर ने बहु से की अश्लील हरकत, महिला ने पति से की शिकायत तो पड़ी मार,पुलिस ने मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर – कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने ससुर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौपी है। महिला की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाच शुरू कर दी है। रुद्रपुर निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौप कर बताया कि 12 अक्टूबर की रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे ससुर शराब पीकर उसके कमरे में अचानक घुस आया और आते ही अश्लील हरकत करने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक ससुर ने उसके कपड़े फाड़ दिए और अश्लील बातें करने लगा। इस दौरान वह बेटी को लेकर घर से बाहर आ गयी। तभी पति भी घर पहुच गया। जब उसने पति को आप बीती बताई तो खुद पति उस पर आरोप लगाते हुए उसके साथ मार पिटाई की।  जिसके बाद महिला दोनों से बच कर रम्पुरा चौकी पहुची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। महिला ने पुलिस को तहरीर सौप कर न्याय की गुहार लगाई थी। मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।सीओ अमित कुमार ने बताया कि पीड़िता महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Share on whatsapp