कपकोट: मुनस्यारी से बंगाली पर्यटकों को कौसानी ला रहा वाहन फरसाली के समीप गत दिवस दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पर्यटकों के टीम लीडर नीलकंठ ने आज कपकोट थाने में तहरीर दी। उन्होंने चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि पर्यटक की तहरीर के अनुसार चालक मनोज बिष्ट के खिलाफ धारा 279, 337, 338, 304ए और 427 में मामला दर्ज कर लिया गया है। चालक गंभीर रूप से घायल है और उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।






