logo

वन स्टॉप सेंटर ने रोकी नाबालिग की शादी, नवंबर मे होनी थी शादी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: वन स्टॉप सेंटर ने नगर क्षेत्र में एक नाबालिग का विवाह रोक दिया है। उनका विवाह नंवबर माह में होना तय था। जिसकी भनक सेंटर को लगी और दलबल के साथ टीम उसके घर पहुंच गई। माता-पिता की काउंसिलिंग भी की गई।


वन स्टॉप सेंटर के प्रबंधक षष्टी कांडपाल ने बताया कि ठाकुरद्वारा वार्ड के भतरोला में एक नाबालिग का विवाह तय होने की सूचना मिली। जिस पर एक टीम संबंधित के घर पहुंची। टीम ने नाबालिग को समझाया और बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र में उनका विवाह नहीं हो सकता है। वह अभी 17 वर्ष की हैं और उन्हें एक वर्ष का और इंतजार करना पड़ेगा। उसके माता-पिता, अभिभावकों से भी लंबी बातचीत हुई। उनकी काउंसिलिंग भी कई गई।

कांडपाल ने बताया कि स्वजन मान गए और एक वर्ष तक विवाह नहीं करने का शपथ पत्र भी भरा गया है। वन स्टॉप सेंटर ने अभी तक 18 नाबालिग विवाह रोके हैं और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। जन जागरूकता के लिए 14 अक्टूबर को चंडिका मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ह

Leave a Comment

Share on whatsapp