logo

लाहूर घाटी स्वास्थ्य केंद्र मे 5 साल से नही कोई भी कर्मचारी,पूर्व विधायक फर्स्वाण ने जताई नाराजगी

खबर शेयर करें -

कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने सरयू घाटी क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान लाहूर के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में बना अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बदहाल हो गया है। यहां पिछले पांच साल से स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं है।

अस्पताल होने के बावजूद उन्हें जिला मुख्यालय या कपकोट जाना पड़ रहा है। इस पर पूर्व विधायक ने कड़ी आपत्ति जताई है। उहोंने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है।

क्षेत्र भ्रमण से लौटने के बाद पूर्व विधायक फर्स्वाण ने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र लाहूर, नीड़ नकेला, मिकिला खलपट्टा समेत पांच गांव के लोग लाभान्वित होते थे। डॉ. मंजीत के बाद यहां डॉक्टर ही तैनात नहीं हुआ। अब आलम यह है कि यहां फार्मेसिस्ट, वॉर्ड बॉय, चौकीदार, सफाई कर्मी तैनात नहीं है। भवन में घास उग रही है। ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन के लिए बाबू बैंड बुलाया जा रहा है। पांच हजार की आबादी परेशाान है। स्वास्थ्य की समस्या होने पर गांव में ही अस्पताल होने के बावजूद कपकोट या बागेश्वर जाना पड़ता है। ग्रामीणों में डबल इंजन की सरकार व क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ रोष व्याप्त है।

उन्होंने अस्पताल की बदहाली जिलाधिकारी को भी बता दी है। जल्द वहां डॉक्टरों की तैनाती नहीं हुई तो वह ग्रामीणों के साथ मिलकर धरने पर बैठेंगे। भ्रमण के दौरान उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक गढ़िया, ग्राम प्रधान प्रताप सिंह, पदम सिंह, तारा सिंह, कृपाल सिंह, रमेश सिंह पंडा,चंदन गस्याल, दिनेश टाकुली, चंचल सिंह, भीम सिंह, गुड्डू पण्डा, परवीन सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp