रिपोर्ट – डॉ यासीन खान
लखीमपुर खीरी घटना के बाद उत्तराखंड में कल किसान महापंचायत होने जा रही है। इस महापंचायत में बड़ी संख्या में किसानों शामिल होगे। भाकियू नेता राकेश टिकैत भी किसान महापंचायत में शामिल होगे।
जसपुर में बुधवार को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर किसान अंतिम तैयारी में जुटे हैं। कृषि उत्पादन मंडी के प्रांगण में होने वाले किसान महापंचायत कार्यक्रम में किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित दर्जनों किसान नेता शामिल होंगे। वहीं, यह पंचायत लखीमपुर खीरी हिंसा में हुई किसानों की मौत के बाद बेहद अहम मानी जा रही है।
कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 10 महीने से किसान धरने पर बैठे हैं। किसानों मांग पर केंद्र सरकार द्वारा सुनवाई नहीं होने पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत देशभर में किसान महापंचायत कर सरकार को चेताने का काम कर रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है आंदोलन में मारे गए 600 से अधिक किसानों की बलिदान को जाया नहीं जाने दिया जाएगा।
जब तक केंद्र सरकार इस कृषि कानून को वापस नहीं लेती, तब तक जहां भी भाजपा की सरकार है।वहां किसान यूनियन पहुंचकर भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। इसी के तहत जसपुर में कल किसान आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल होंगे।