logo

रूट अपडेट देखिये अब पहाड़ जाने वाले इन रास्तों पर कर सकते हैं सफर.. ये रास्ते अभी बंद

खबर शेयर करें -

जनपद में आई आपदा के दौरान मुख्य मार्ग जो मलबा आने या डैमेज होने कारण बंद हो गए थे उनको पुनः पुलिस प्रशासन द्वारा सुचारू रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया है


जनपद नैनीताल के खुले हुये मार्ग

 -हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले यात्री मुक्तेश्वर होते शहर फाटक लमगड़ा मार्ग से होते हुये अपने गंतव्य स्थाना को जा सकते है।
– गेठिया में फंसे हुए यात्री बाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
– नैनीताल से हल्द्वानी छोटे वाहनों के लिये खोला गया है ।
– रामनगर से धनगढ़ी वाला मार्ग खुला है।
– रानीखेत से हल्द्वानी आने वाले यात्री भतरोजखान चौरी घटटी-हरड़ा-चिमटाखाल-मोहान-रामनगर से होते अपने गंतव्य स्थान को जा सकते हैं।
– भवाली से काकड़ी घाट तक ही मार्ग को खोला गया है तथा अल्मोड़ा मार्ग काकड़ी घाट से आगे मलवा आने से अभी भी बंद है।
– हल्द्वानी से काठगोदाम होते हुए चोरगलिया, सितारगंज मार्गं यातायात सुचारू है।
– नैनीताल रूसी बाईपास मार्ग बाया सुखाताल मार्ग यातायात सुचारू है।
– भीमताल से पदमपुरी मार्ग छोटे वाहनों के लिये खोला गया है।

– हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बडा हिस्सा गोला में बहने से अवरूद्ध है।
– खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्व है।
– काकड़ी घाट से अल्मोड़ा मार्ग पूर्णरूप से अवरूद्व है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp