रात के अंधेरे में रुड़की की गोल भट्टा कॉलोनी में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। कुछ हमलावरों ने कुख्यात बदमाश प्रवीण वाल्मीकि के करीबी हिस्ट्रीशीटर मनीष उर्फ बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। कुछ संदिग्ध लड़कों को हिरासत में भी ले लिया गया है। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर बाबू के परिवारवालों और अन्य लोगों ने हंगामा भी किया। पुलिस उन्हें शांत करने में जुटी है। एसपी देहात परमेन्द्र डोबाल पुलिस बल के साथ मौके पर हैं। हिस्ट्रीशीटर मनीष उर्फ बाबू का नाम रुड़की नगर निगम के सफाई नायक बसंत की हत्या के चर्चित मामले में भी सामने आ चुका है।