बागेश्वर-कांग्रेस पार्टी में भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है जैसे देखते हुवे आज बागेश्वर में जिला काग्रेस कमेटी ने स्टेशन रोड स्थित कार्यालय का राज्य सभा सासंद प्रदीप टम्टा द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लोकमणी पाठक व कार्यक्रम का संचालन यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कवि जोशी द्वारा किया गया कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व विधायक संजीव आर्या के पुनः काग्रेस में सामिल होने का सभी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कार्यकर्तों को संबोधित करते हुवे कहा कि भाजपा द्वारा प्रदेश का विकास करने की जगह तबाह करने का काम किया है। अब भाजपा को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। वही उन्हीने यशपाल और संजीव आर्यके पार्टी मे आने पर कहा कि पार्टी को इससे मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक ललित फर्सवाण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी काग्रेस महामंत्री बालकृष्ण जिलाध्यक्ष लोकमणी पाठक, बहादुर बिष्ट, दयाल बिष्ट ,भैरवनाथ टम्टा, कैलाश मोहन, महेश पंत ,वीरेंद्र नगरकोटी ,गीता रावल, धीरज कोरंगा ,विनोद पाठक ,अर्जुन देव, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे