logo

योगी जेआर गेमिंग चैनल को मिला यू ट्यूब से सिल्वर प्ले बटन

खबर शेयर करें -

सेल्टा कमेड़ी निवासी यू ट्यूबर योगेश जोशी को एक लाख से सब्सक्राइबर पूरे होने पर यू ट्यूब की ओर से सिल्वर बटन प्ले अवॉर्ड दिया गया है। किसान रमेश चंद्र जोशी और गृहणी निर्मला जोशी के पुत्र योगेश ने पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान यू ट्यूब में खेलों से संबंधित चैनल योगी जेआर गेमिंग चैनल बनाया था। जिसमें वह विभिन्न ऑनलाइन खेलों की जानकारी देते हैं। एक वर्ष के भीतर उनका चैनल लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ और योगेश ने एक लाख सब्सक्राइबर पूरे कर ‌लिए हैं।

वर्तमान में उनके एक लाख नौ हजार सब्सक्राइबर है। उनके एक लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर चैनल की ओर से उन्हें सिल्वर प्ले बटन अवॉर्ड प्रदान किया गया है। योगेश का लक्ष्य भविष्य में भी इसी तरह से चैनल को ऊंचाई पर ले जाना है।

Leave a Comment

Share on whatsapp