कमरतोड़ महंगाई, कोरोना कुप्रबंधन बेरोजगारी व लोकतंत्र की हत्या जैसे होंगे मुद्दे पर यूथ कोंगेस राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। इसमें शामिल होने के लिए प्रतिभागी को इन मुद्दो पर दो मिनट का वीडियो बनाकर भेजना होगा। बेस्ट वीडियो को प्राथमिकता मिलेगी।
युकां जिलाध्यक्ष कवि जोशी, प्रदेश प्रवक्ता अंकुर उपाध्याय, सुनील पांडेय व पंकज परिवार ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कर अपने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। जोशी ने बताया कि देश के ज्वलंत मुद्दों पर आपकी अभिव्यक्ति का स्वागत होगा। इस प्रतियोगिता में कोई भी शामिल हो सकता है। पार्टी ने जो मुद्दे तय किए हैं उन मुद्दों पर दो मिनट का वीडियो बनाकर भेजना होगा। बेस्ट वीडियो को नेशनल में प्रतिभाग का मौका मिलेगा। यदि किसी भी प्रतिभागी को किसी तरह की परेशानी होगी तो वह उनसे संपर्क कर सकता है।