आज शाम हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें की लड़की की मौके पर मौत हो गई है और घायल लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमान पुत्र शेर अली निवासी कोलटेक्स काठगोदाम जिसकी पत्नी 21 कायनात पुत्री सलीम जिससे की लगभग डेढ़ माह पहले लव मैरिज कर विवाह किया था आज शाम लगभग 6:30 मिनट पर लड़की के पिता सलीम और भाई आलम ने चाकू और तलवारों से लड़की कायनात और सलमान के ऊपर हमला कर दिया ,तलवार के वार से लड़की की गर्दन कट गई और उसकी मौके पर मौत हो गयी,।
वहीं सलमान को काफी नाज़ुक हालत में बेस हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए सलमान को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है खबर लिखे जाने तक सलमान की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है ।






