उत्तराखंड में पिछले कुछ महीनों में हत्या और आत्महत्या के केसों में इजाफा देखने को मिला है। वहीं प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आत्महत्या की खबरें सामने आ रही है। आत्महत्याओं के मामलों में अधिकतर युवा हैं। ऐसा ही एक मामला उधमसिंहनगर से है। उधमसिंह नगर के काशीपुर इलाके से ऐसी ही एक दुखद खबर आई है कि यहां बीटेक की छात्रा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है हालांकि पुलिस को सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है लेकिन पुलिस छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक काशीपुर के मानपुर रोड स्थित प्रभु विहार कॉलोनी निवासी स्वर्गीय सतपाल सिंह की बेटी 22 वर्षीय निशा अपनी मां सुरेंद्र कौर के साथ यहां रहती थी। शनिवार को उसने अपने मकान के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में पंखे में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। निशा के पिता का देहांत 20 वर्ष पूर्व हो गया था वह अपने मां के साथ यहां रहती थी और मां सुरेंद्र कौर रोडवेज बस के पास खाने का ढाबा चलाती है निशा ऋषिकेश के एक कॉलेज से बीटेक कर रही थी कोविड-19 के दौर में वह घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रही थी।
वही बताया जा रहा है कि कल रात निशा अपने कमरे में सोने के लिए चली गई सुबह जब 9:30 बजे तक नहीं उठी तो मा ने नीचे के कमरे से बेटी को फोन लगाया। नंबर स्विच ऑफ आने पर मां खुद ऊपर गई और जैसे ही दरवाजा खोला तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि बेटी निशा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और आगे की जांच शुरू कर दी है वही जवान बेटी के आत्महत्या करने के बाद मां का रो रो कर बुरा हाल है।