logo

यहां गर्भवती महिला की घास काटने के दौरान गिरने से हुई मौत

खबर शेयर करें -

चुचेर कपकोट में 22 साल की गर्भवती महिला की घास काटने के दौरान गिरकर हुई मौत,इसी वर्ष अप्रैल मै हुई थी शादी।

चुचेर ग्राम पंचायत में घास काटने गई महिला की चट्टान से गिरकर मौत। कपकोट पुलिस के अनुसार कल शाम करीब 4 बजे नीमा देवी पत्नी प्रकाश कोरंगा उम्र करीब 22 बर्ष घर से कुछ दूर घास काटने गई थी। घर नही आने पर परिजनों ने खोजबीन की करीब 7 बजे पता चला कि पैर फिसलने से करीब 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई। महिला की इसी वर्ष अप्रैल में शादी हुई थी। महिला प्रेग्नेंट भी बताई जा रही है। पति रुद्रपुर में नौकरी करता है घर आ रहा है मायके वालो के आने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेजा जाएगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp