logo

मुनस्यारी से पर्यटकों को लेकर आ रही टेंपो ट्रेवलर खाई गिरी,5 बंगाली पर्यटकों की मौत,7 घायल पर्यटकों को एसडीआरफ ने किया रेस्क्यू

खबर शेयर करें -

कपकोट में वाहन हादसे में पांच की मौत, सात घायल

पर्यटकों को ले जा रहे एक वाहन ने दूसरे को मारी टक्कर, एक वाहन खाई में गिरा, दूसरा सड़क पर पलटा

कपकोट तहसील के जसरौली के पास बंगाली पर्यटकों के दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच बंगाली पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि सात पर्यटक घायल हो गए हैं। हादसा पर्यटकों को लेकर आ रहे एक वाहन को, पीछे से आ रहे दूसरे वाहन के टक्कर मारने से हुई। मृतकों के शवों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जबकि घायलों को जिला और कपकोट के अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में मरने वाले दो पुरुष और तीन महिलाएं हैं।

पश्चिम बंगाल से उत्तराखंड घूमने आए बंगाली पर्यटकों के तीन वाहन बुधवार को मुनस्यारी से कौसानी जा रहे थे। कपकोट तहसील मुख्यालय से करीब छह किमी दूर जसरौली के पास एक टैंपो ट्रैवलर ने दूसरे ट्रैवलर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक वाहन संख्या यूके 04 पीए 1376 करीब 40 मीटर गहरी खाई में पत्थरों के बीच जा गिरा। वहीं दूसरा वाहन यूके 04 पीए 1755 सड़क पर पलट गया। हादसे का शिकार हुए वाहन में 12 लोग सवार थे। सूचना मिलने के बाद तहसील प्रशासन, पुलिस, फायर और एसडीआरएफ की टीम मौके को रवाना हुई। खाई से मृतकों केे शव और घायलों को रेस्क्यू किया गया। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जबकि पांच लोगों का इलाज कपकोट अस्पताल में चल रहा है। इधर हादसे की सूचना के बाद विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, सभासद तनुज तिरुवा, एसडीएम पारितोष वर्मा ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।

हादसे में मृतक और घायलों का विवरण

बागेश्वर। जसरौली के पास हुए वाहन हादसे में किशोर घटक (59) पुत्र पार्वती चंद निवासी सियासोल, रानीगंज, आसनसोल, पश्चिम बंगाल, साबोनी चक्रवर्ती (53) पत्नी जादूचंद, निवासी आसनसोल, पश्चिम बंगाल, सुब्रतो भट्टाचार्य (61) पुत्र सुशील भट्टाचार्य निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट, वर्धमान पश्चिम बंगाल, चंदनारवान (64) पत्नी टिपूरवान निवासी टीडीआर कॉलेज कैंपस, रानीगंज, आसनसोल, पश्चिम बंगाल, रुना भट्टाचार्य (56) पत्नी सुब्रतो भट्टाचार्य निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट, वर्धमान पश्चिम बंगाल की मौत हो गई। दुर्घटना में चालक मनोज सिंह (30) पुत्र दीवान सिंह निवासी कौसानी, जादूनाथ चक्रवर्ती (64) पुत्र मलिक चक्रवर्ती, निवासी आसनसोल पश्चिम बंगाल, मधु चंद (55) पत्नी जादूना‌थ चक्रवर्ती, निवासी आसनसोल पश्चिम बंगाल, जगन भौय (67) पुत्र स्व. माधव निवासी रानीगंज, आसनसोल, पश्चिम बंगाल, चिन्मय बनर्जी (50) पुत्र स्व. विश्वनाथ निवासी आसनसोल पश्चिम बंगाल, टिपूरवान समोज (64) निवासी टीडीआर कॉलेज कैंपस, रानीगंज, आसनसोल, पश्चिम बंगाल और दीपन मित्रा पुत्र पार्वती चंद निवासी सियासोल, रानीगंज, आसनसोल, पश्चिम बंगाल घायल हैं। सड़क पर पलटे दूसरे वाहन के चालक जितेंद्र कुमार पुत्र मोती राम निवासी कोटाबाग को भी चोटें आई हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp