logo

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बद्रीनाथ पहुचे धामी।

खबर शेयर करें -

कैबिनेट बैठक से पहले आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बद्रीनाथ धाम पहुंचे. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बद्रीनाथ पहुंचने पर सीएम का वहां जोरदार स्वागत हुआ. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करीब एक घंटे बद्रीनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री धामी ने दर्शन के बाद ट्वीट किया कि उन्होंने राज्य की उन्नति के लिए बद्रीविशाल से प्रार्थना की.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बताते चलें कि सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ धाम में करीब 1 घंटे पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना संपन्न होने के बाद सीएम वापस देहरादून लौट रहे हैं.

बदरीनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद सीएम धामी ने ट्वीट किया-

“पवन मंद सुगंध शीतल, हेम मंदिर शोभितम् ।

निकट गंगा बहत निर्मल, श्री बदरीनाथ विश्व्म्भरम॥”

आज श्री बदरीनाथ धाम पहुँचकर प्रदेश के आराध्य देव श्री बदरीनाथ जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रभु बदरीनाथ जी से प्रदेश की उन्नति, प्रगति एवं लोक कल्याण की प्रार्थना की।

आज शाम को ही उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक है. सीएम धामी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक पर उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों की नजर है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार दीपावली से पहले डीए और बोनस की घोषणा करेगी.

Leave a Comment

Share on whatsapp