logo

मुख्यमंत्री पहुंचे केदारनाथ, पुनर्निर्माण कार्यो का लिया जायजा

खबर शेयर करें -

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह साढ़े आठ बजे के करीब केदारनाथ धाम पहुंचे। वीआईपी हेलीपैड में पहुंचने के बाद सीएम धाम के स्वागत में पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही देवस्थानम् बोर्ड के कर्मचारियों ने उनका जोरदार फूल-मालाओं से स्वागत किया।


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सात अक्टूबर को केदारनाथ में प्रस्तावित दौरा है। पीएम के दौरे से पूर्व सीएम उत्तराखण्ड ने केदारनाथ पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आज सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वीआईपी हेलीपैड पर लैडिंग की। यहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं एवं देवस्थानम् बोर्ड के कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वीआईपी हेलीपैड से पैदल चलकर सीएम धामी केदारनाथ मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने गए।

Leave a Comment

Share on whatsapp