logo

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया कार्यबहिष्कार

खबर शेयर करें -

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यक‌र्ताओं का कार्य बहिष्कार जारी है। कार्यकर्ताओं ने विकास भवन परिसर में धरना देकर मानदेय 18 हजार रुपया करने की मांग की। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की भी चेतावनी दी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन के बैनर तले कार्य बहिष्कार चल रहा है। सोमवार को जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विकास भवन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

जिलाध्यक्ष भगवती जोशी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पूरी तत्परता से कार्य करती हैं। कोरोना काल में भी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया, इसके बावजूद लंबे समय से चली आ रही मानदेय बढ़ाने की मांग के अनदेखा किया जा रहा है। अल्प मानदेय के चलते कार्यकर्ताओं को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री और बाल विकास मंत्री के साथ वार्ता के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हक में निर्णय नहीं लिया गया है। कहा कि मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर सरकार जब तक सरकार गंभीर नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर देवकी देवी, खष्टी देवी, मोहनी आगरी, ममता रावल, गीता देवी, कमला दानू आदि मौजूद रहे। 

Leave a Comment

Share on whatsapp