logo

भैरुचौबट्टा के ग्रामीणों ने खड़िया खनन की जांच की मांग को लेकर किया प्रर्दशन

खबर शेयर करें -

भैरुचौबट्टा के ग्रामीणों ने सड़क मिलान, शिक्षक की तैनाती और कमालदेव में हो रहे खड़िया खनन की जांच करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन देकर सभी समस्याओं का जल्द निदान करने की मांग की।

डीएम को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि भैैरुचौबट्टा के कुमालदेव में 2002 से 2011 तक खड़िया खनन कार्य चला था। खनन बंद करने के बाद भूमि को गड्ढे नुमा छोड़ गया, जिसके कारण भूमिधारकों को आज तक परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने किसानों को 2011 तक हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों ने राप्रावि तल्ला भैरु में सहायक अध्यापक की तैनाती करने की भी मांग की। बताया कि विद्यालय में 26 बच्चे पढ़ रहे हैं। वर्ष 2018 से स्कूल एकल शिक्षक के भरोसे चल रहा है। जिसके कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

ग्रामीणों ने पंतक्वैराली गैराड़ से भैरुचौबट्टा मोटर मार्ग का मिलान करने की मांग की। कहा कि छह किमी लंबी सड़क की प्राथमिक सर्वे 2010 और अंतिम सर्वे 2016 में हो गई थी, लेकिन अब तक सड़क का काम शुरु नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेेतावनी दी है। इस मौके पर जोगा राम, केवलानंद, नंदन प्रसाद, सतीश चंद्र, आनंद प्रसाद, दिनेश चंद्र, कमलेश आर्या आदि मौजूद रहे। 

Leave a Comment

Share on whatsapp