logo

ब्रेकिंग बागेश्वर : खाई में गिरी स्कॉर्पियो, एक की मौत, चार घायल

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की देर शाम एक स्कॉर्पियो कार सौंग-लोहारखेत-खलीधार मार्ग पर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना के बाद एसडीआरएफ व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक तथा घायलों को खाई से निकाला। घायलों को 108 के माध्यम से सीएचसी कपकोट भेजा। मृतक का शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय भूमि पर अतिक्रमण छुपाने का आरोप, राजस्व उप निरीक्षक निलंबित

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो कार भराड़ी से लोहारखेत से जा रही थी। शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे चालक कार से संतुलन खो बैठा। सौंग-लोहारखेत-खलीधार मोटर मार्ग पर कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कपकोट निवासी 34 वर्षीय प्रकाश सिंह कपकोटी पुत्र कुशल सिंह की मौत हो गई, जबकि रिंकू खेतवाल, योगेश गोस्वामी, प्रकाश सिंह कपकोटी तथा विक्की बघरी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कपकोट तथा बागेश्वर निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद कपकोट पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम को घायलों तथा मृतक को खाई से निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी को खाई से निकाला गया। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी कपकोट भेजा गया। मृतक का शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अपर सचिव सोनकर ने जिले में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर दिया जोर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp