logo

बिलौना पगना मोटर मार्ग के दरकने से बाल बाल बचा मकान,कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

खबर शेयर करें -

बागेश्वर नगर के बिलौना वार्ड के तल्ला बिलौना में इस आफत की बारिस के चलते एक बार फिर देवेंद्र सिंह के मकान में सड़क टूट कर मलबा पहुंच गया आपको अवगत करा दें कि अभी कुछ ही रोज पहले यहां ऐसे ही मलबा गया था और सरकारी अमले द्वारा मौक़ा मुआयना भी किया गया जिसपर परिवार के लोगों ने खतरे को भांपते हुवे तुरंत सड़क तक सुरक्षा दीवार की मांग की थी लेकिन उस समय सरकारी अमला महज खानापूर्ति करते हुवे सोया रहा लेकिन इस बार यहीं पर को सड़क बीचो बीच टूट कर ढह गई और मलबा मकान की ओर चले गया बहरहाल मकान को नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल जरूर उठ रहा है। यहां पहुंचे कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने सरकारी अधिकारियों को खूब खड़ी खोटी सुनाई और सरकारी कार्य शैली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब तक किसी का नुकसान नही हो जाता विभाग अपनी आँखें नही खोलता है। इस बात की जानकारी उनके द्वारा अधिकारियों को दे दी गयी थी। पर फिर भी उनके द्वारा अनदेखी की गई।

Leave a Comment

Share on whatsapp