बागेश्वर में राज्य योजना के तहत बोहाला से नन्दीगांव तक 4 किलोमीटर मोटर मार्ग के निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास की ओर से विधिवत पूजा कर कार्य का शुभारंभ कर किया गया है
वहीं इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने कहा कि बोहाला से नन्दीगांव तक मोटर मार्ग की ग्रामीणों की ओर से लंबे समय मांग की जा रही थी और ग्रामीणों को मोटर मार्ग की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य योजना के अंतर्गत आज मोटर मार्ग निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है साथ ही विधायक ने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही मोटर मार्ग निर्माण का कार्य पूरा होगा और जल्द से जल्द ग्रामीणों को मोटर मार्ग की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी और इस मौके पर ग्रामीणों ने भी क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास का आभार जताया है और कहा है कि मोटर मार्ग के निर्माण से उनकी कई परेशानियों का समाधान हो पाएगा।